जाने क्यूँ

8:30 PM Unknown 2 Comments

जाने क्यूँ दिन में भी कभी कभी अँधेरा होता है,
पर ये भी सच है की हर रात के बाद ही सवेरा होता है.

जाने क्यूँ जीत से पहले हार का एक नजराना ज़रूर होता है,
पर हार का पैमाना पता नही क्यूँ हमेशा ही पाना होता है.

जाने क्यूँ ये दिल अनजाना कुछ पाना चाहता है,
पर मिलती फिर भी हर ओर निराशा है.

जाने क्यूँ ये दिल एक नया आसमान चाहता है,
जिसमे एक अनोखा अपना आशियाँ बनाने की आशा है.

जाने क्यूँ फिर भी एक उम्मीद हमेशा पलती है,
कि समय के साथ साथ हर प्रार्थना फलती है.

2 comments:

Arvind said...

Jaane kyun jaane kyun jaane kyun?

Don't mind but you've wrote better before.

Unknown said...

@Arvind
pata nhi jaane kyun